राजनीति के पुराने साथी के श्राद्ध कर्म में पहूंचे
डॉ.पी.के. बलमुचु…..
घाटशिला(दीपक नाग) घाटशिला के पूर्व कांग्रेसी विधायक तथा राज्य सभा के पूर्व सांसद डॉक्टर प्रदीप कुमार बलमुचु घाटशिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र झांटीझरना श्राद्धकर्म में पहूंचे । झांटीझरना पंचायत के कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता लखिंदर सिंह का आज श्राद्धकर्म परिवार को सांतावना दिए तथा पुत्र राम रतन सिंह और पत्नी हीरामणि सिहं को सहायता प्रदान किया ।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सनत कालटू चक्रवर्ती कांग्रेस के सत्यजीत सीट, प्रणब मुखर्जी, कन्हैया शर्मा, विश्वनाथ प्रताप आदि मौजुद थें।
