जमशेदपुर : सरनार्थी हो रहे हैं हिन्दू बंगाली समुदाय अपने ही राज्य मे…
• जमशेदपुर विश्व हिन्दू परिषद और पूर्वी सिंहभूम जनता दल (यूनाइटेड) ने मुर्शिदाबाद में हिन्दू बंगाली पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखा।
• क्या केन्द्र सरकार गंभीरता से ले रहें हैं मुर्शिदाबाद के मामले को ?
दीपक नाग… ✍️
जमशेदपुर : वफ संशोधन बिल के विरोध में मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में हो रहें वहां के मुस्लिम समुदाय के द्वारा हिन्दू बंगालियों पर हो रहा अमानवीय अत्याचार को ममता बनर्जी के त्रिणमूल सरकार रोक पाने मे पुरी तरह से असफल रहा है । इस अमानवीय व्यवहार पर अंकुश लगाने के लिए जमशेदपुर विश्व हिन्दू परिषद और पूर्वी सिंहभूम जनता दल (यूनाइटेड) के लोगों ने अलग – अलग मंचों से अपने समर्थकों के साथ आक्रोश और विरोध प्रदर्शन किया।

पश्चिम बंगाल के घटना को लेकर दोनों संगठनों को जोरदार नारा लगाते हुए रैली के रूप में देखा गया । विरोध प्रदर्शन में ममता बनर्जी की गिरफ्तारी और राष्ट्रपति शासन लगाने का नारा लगाया गया ।

