Spread the love

 समाजसेवी के के सिंह की स्मृति में मेगा आई कैंप का शुभारंभ,

आज समापन 10 को…

जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) जमशेदपुर शहर के प्रख्यात समाजसेवी कौशल किशोर सिंह की स्मृति में 7 से 10 जनवरी तक मेगा आई कैंप का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी पूर्वी सिंहभूम की ओर से राम मनोहर लोहिया नेत्रालय बागबेड़ा में किया गया, इस क्रम में 7 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगी अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे, काफी लंबी लाइन लगी हुई थी. नेत्र रोगी अपने साथ अपना पहचान पत्र दिखा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे.

नेत्र ज्योति महायज्ञ 2023 के संयोजक विकास सिंह ने बताया कि 7 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाले नेत्र शिविर में ऑपरेशन सत्र का विस्तार कर पूर्व के लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जा सके और मोतियाबिंद के बैकलॉग को दूर किया जा सके. शनिवार 7 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे उद्घाटन का कार्यक्रम किया गया , एसडीओ पीयूष सिन्हा, एहसीन फाउंडेशन के ऑफिस महमूद, दिलीप गोयल,अशोक भलोटिआ ,वरुण बांकरेवाल के अलावा उर्मिला देवी की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया, साथी ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन 8 जनवरी को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा.

Advertisements

You missed