Advertisements
Spread the love

बहरागोड़ा के भूतिया में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो हुए शामिल

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड स्थित भूतिया गांव में अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन का आनंद लिया. इस दौरान गुरुवार की देर रात जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो अखंड हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे. इस पावन अवसर पर सांसद श्री महतो ने राधा-कृष्ण के श्रीचरणों में मत्था टेक कर क्षेत्रवासियों के सुखद एवं मंगलमय जीवन के लिए कामना किया. इस दौरान कमिटी के सदस्य ने श्री महतो को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र, पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जून पूर्ति, चिन्मय नायक, सुकांत बंद, ऋतु बंद, पिंटू दे, रिंकू दास, अनूप दे, बुद्धदेव बंद, सिंटू बंद, ततन भोल, दुष्मंत दे, झटन भोल आदि मौजूद थे.

You missed

जमशेदपुर : भारतीय सैन्यों के सौर्य पराक्रम और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति ने सिन्दूर यात्रा निकाली…