Advertisements
Spread the love

जमशेदपुर : भारतीय सैन्यों के सौर्य पराक्रम और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति ने सिन्दूर यात्रा निकाली…

दीपक नाग… ✍️

भारतीय सैन्यों के सौर्य पराक्रम और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति ने सिन्दूर यात्रा निकाली । इस यात्रा का नेतृत्व जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू कर रही थी ।

इस सिंदूर यात्रा’ में हजारों महिलाओं ने नारी सम्मान और सैनिकों के पराक्रम का किया जयघोष । हाथों में सिंदूर कलश लेकर नारी शक्ति ने यात्रा को पूरा किया ‌ ।

पूर्णिमा साहू ने कहा कि, सिन्दूर हर भारतीय नारी के सम्मान, संस्कृति और सुहाग की प्रतीक होती है। जब पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम में देश की बहनों के सिंदूर को मिटाने का दुस्साहस किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प में देश की सेना ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया । इस के माध्यम से आतंकियों को उनके ही घर में घुसकर मिट्टी में मिलाया और पूरी दुनिया को भारत की सैन्य शक्ति का परिचय दिया। सेना की इसी वीरता का उद्घोष करने, बहनों के सिंदूर का सम्मान पुनः स्थापित करने कार्य किया  है।

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के नेतृत्व में रविवार को “सिंदूर यात्रा” का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की हज़ारो माताओं-बहनों ने हाथों में सिंदूर और तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस यात्रा में विधायक पूर्णिमा साहू ने भी भाग लिया और मिट्टी के कलश सिंदूर लेकर यात्रा की अगुवाई की।

सिंदूर यात्रा गोलमुरी जॉगर्स पार्क से प्रारंभ होकर गोलमुरी चौक, श्री हनुमान मंदिर चौक, फ़ूड प्लाजा के रास्ते गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर समाप्त हुई। शहीद स्मारक पर विधायक पूर्णिमा साहू समेत अन्य महिलाओं ने शहीद वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। यात्रा में देशभक्ति गीतों के संग सैनिकों की वीरता और देशभक्ति को समर्पित नारों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ नारे गुंजायमान रहे। वहीं, महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर संदेश दिया कि नारी शक्ति देश की सुरक्षा का प्रतीक है ।

 

यात्रा में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलू मछुआ, सुधा यादव, उर्मिला दास, बिमला साहू, संजना साहू, रूपा देवी, शीलू साहू, मधु तांती, रूबी झा, रेणु शर्मा, लकी सिंह राजपूत, रीना चौधरी, कैलाशपति मिश्रा, मीनू देवी, मीरा साहू, सोनिया साहू, सरस्वती साहू, दशमी पूर्ति, मिस्टु सोना, मीणा सिन्हा, ममता भूमिज, लक्की कौर, रानी ठाकुर, मिली सिंह, लीना चौधरी, मीरा झा, पद्मा देवी, भारती देवी, गौरी कर, प्रेमलता प्रसाद, सोमना राय, मुनमुन भट्टाचार्य, दुर्गा सेनापति, आरती ओझा, संजुला देवी, सिन्नी सोय, सुकुरमुनि हेम्ब्रम, सीता हेम्ब्रम, कपुरा होनादा, कर्पुरा सुंडी, रीना मुखी, पूनम मुखी, बबिता मुखी, सीमा मुखी के अलावे अनगिनत माता और बहनें उपस्थित थें ।

You missed

जमशेदपुर : भारतीय सैन्यों के सौर्य पराक्रम और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति ने सिन्दूर यात्रा निकाली…