बर्मामाइंस में दुर्गा पूजा को लेकर के तैयारी बैठक. जमशेदपुर वासियों में है पूजा को लेकर उत्साह.
जमशेदपुर (आलोक पाण्डेय) : बर्मामाइंस श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा माइंस पूजा मैदान में तैयारी बैठक का आयोजन की गई. जिसमें पूजा के तैयारियों पर विचार किया गया. पूजा में पंडाल की सुरक्षा साथ-साथ मेले की सुरक्षा किस प्रकार से की जाए इस पर भी चर्चा हुई . भोग वितरण प्रणाली पर भी विचार किया गया. स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पूजा की व्यवस्था को तथा सुरक्षा को चाक-चौबंद रखा जाएगा. प्रतिवर्ष बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति पूजा की व्यवस्था इतनी सुंदर व्यवस्था के साथ होती है इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मेले की भव्यता और आकर्षण देखने आते हैं. साथ ही झूलों की व्यवस्था अलग-अलग प्रकार के झूले, जहां बिजली झूला,नाओ झूला और कई प्रकार की झूले मेले में आकर्षण के रूप में लगते हैं.
पिछले 3 वर्षों से कोविड-19 में भी पूजा हुई पर निराशाजनक तरीके से हुई उत्साह से नहीं हो पाई लोगों में उत्साह नहीं रहा, पर 2019 और 2020-21 कोविड-19 के बाहर होने के बाद 2022 जमशेदपुर के तमाम वासियों में पूजा को लेकर एक खासा उत्साह का माहौल बना हुआ है, Covid कम होने के कारण सरकार के द्वारा छूट दी गई है अतः मेला समिति चाहती है कि covid के नियमो के पालन के साथ इस वर्ष पूजा धूमधाम से की जाए.
बैठक में समिति के महासचिव शैलेन्द्र राय, कोषाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, सूरज प्रताप सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, धनंजय तिवारी, उपेंद्र प्रसाद, चंदन उपाध्याय, रविंद्र चौधरी, निक्के अन्य सदस्य उपस्थित थे.