Spread the love

 सिदगोड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी, नाबालिक बच्चे कर रहे थे

चोरी, बड़े पैमाने पर चोरी के सामानों के साथ दो नाबालिग समेत

4 गिरफ्तार…..

जमशेदपुर ( आलोक पाण्डे)  सिदगोड़ा पुलिस ने पिछले कई दिनों कंपनी क्वार्टर में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर एक टीम गठित की है. टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में पूर्व के कुछ नाबालिग से पूछताछ किया गया है. पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि 4 नाबालिक युवकों ने मिलकर विगत कुछ दिनों से लगभग 3 से 8 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इनकी स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में चोरी किए गए सामानों को बरामद किया गया. साथ ही चुराए गए सामानों को खरीदने वाले दो अन्य नाबालिग लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. इनके साथ मन कुमारी देवी, धर्मेंद्र कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए लोगों के खिलाफ पहले से थाना में एफ आई आर दर्ज किया गया है. पहले से उनके खिलाफ मामले दर्ज़ किए गए है.

बरामद सामानों की सूची :-

सोने का कान का टॉप्स, घड़ी स्मार्ट वॉच, चांदी की बिछिया, जुड़ा रोल गोल्ड का हार, पावर बैंक, कैमरा, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, लाल रंग का मोती की माला, सोने की नथिया, चांदी का पायल, एक जोड़ा रोल गोल्ड कंगन, 12जोड़ा, रोल गोल्ड का ईयर की इयररिंग, एक जोड़ा का रोल गोल्ड का टूटा हुआ चैन, एक पीस सैमसंग कंपनी का मोबाइल, कलाई घड़ी सोने जैसा, कंगन चांदी का बड़ा सिक्का दो, पीस चांदी का छोटा सिक्का, चांदी की अंगूठी, सोनाटा कंपनी का कलाई घड़ी, सैमसंग कंपनी का कीपैड फोन, लेनोवो कंपनी का सिल्वर रंग का टेबलेट, चांदी की बिछिया, सोने का कान वाली, एक जोड़ा सोने के कान का टॉप्स, एक पीस सोने का लॉकेट, लगा Ben10 लगभग 15 ग्राम का एक आसुस कंपनी का लैपटॉप, लक्ष्मी और गणेश की चांदी की मूर्ति, चांदी का 10 ग्राम का सिल्वर 30 इसका इसका वजन 30 ग्राम है.

Advertisements

You missed