Spread the love

10-सिंहभूम लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतू प्रतिनियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर श्री खराट ने अनुमंडल सभागार सरायकेला में सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

निष्पक्ष एवं सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर बिंदुवार समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

सरायकेला: (संजय मिश्रा)। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर 10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतू प्रतिनियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर संजय दयानन्ददेव खराट ने निष्पक्ष एवं सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर अनुमंडल कार्यालय सरायकेला सभागार में सम्बन्धित पदाधिकारीयों के साथ बैठक किये।

Advertisements

बैठक के दौरान श्री खराट ने बिंदुवार चर्चा कर मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, पोलिंग पार्टी के डिस्पैच, पोलिंग पार्टी तथा पुलिस पार्टी का डिप्लोमेंट तथा उन्हें आवासन की व्यवस्था, ईवीएम डिस्पैच सेंटर पर की जा रही तैयारी, फ़्लाइंग स्क्वार्ड टीम तथा स्टेटिक्स सर्विलांस टीम की गतिविधियां, आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन सम्बन्धित मामले तथा उस पर विधिसम्मत कार्रवाई, सोशल मीडिया पर निगरानी, जिला नियंत्रण कक्ष तथा GPS ट्रैकिंग वाहनों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान श्री खराट ने SST/FST टीम का नियमित निगरानी करने को वरीय पदाधिकारी द्वारा औचक निरिक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सुगम मतदान हेतू सभी पोलिंग पार्टी तथा पुलिस पार्टी के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए लोगों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखते हुए निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रुप से सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला संतोष कुमार मिश्रा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू तथा विभिन्न कोषांग के वरीय/नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed