कंज्यूमर दिवस पर डालसा किया जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित…..
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के निर्देश पर आज कंज्यूमर दिवस पर लीगल ऐड क्लीनिक एमजीएम एवं ओल्ड एज होम लीगल ऐड क्लीनिक के संयुक्त तत्वाधान में बारद्वारी स्थित बृद्धाश्रम में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर डालसा के पैनल लॉयर प्रिया शर्मा , सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विवेक कुमार चौधरी ने कंज्यूमर दिवस पर ग्राहकों के अधिकार एवं सामान खरीदते समय हमें किन बातों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में विस्तार से बताया । साथ ही ग्राहकों को धोखा मिलने तथा दुकानदारों द्वारा ठगे जाने पर उससे कैसे निपटें , इसके निजात के बारें में कानूनी रूप से जानकारी दिया गया । इसके अलावे कंज्यूमर कोर्ट के माध्यम से खरीद बिक्री सम्बंधी मामलें में पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की बात कहि गयी । इस जागरूकता शिविर में डालसा के पीएलवी नागेन्द्र कुमार , संजय कुमार तिवारी , सुनीता कुमारी , जोबा रानी बास्के सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
पटमदा में डालसा ने किया मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित
जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज पटमदा प्रखंड मुख्यालय में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रोगियों की जांच की गई । जांच शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए 124 मरीजों की जांच की गयी और उन्हें निःशुल्क दवा भी दी गई ।
सभी मानसिक रोगीयों का जांच जिले के बरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गिरी ने किया और मरीजों को नियमित दवाओं का सेवन करने तथा प्रत्येक मंगलवार को आय़ोजित होने वाले मानसिक शिविर में आकर जांच कराने का निर्देश दिया । इस दौरान कई मरीजों को मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए सदर अस्पताल में संपर्क करने को कहा गया । मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गिरी ने बताया कि उक्त शिविर में मानसिक रोगियों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है । इसके साथ ही नियमित दवाओं का सेवन करने वाले तथा कुछ आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने वाले मरीज पूरी तरह ठीक भी हो रहे हैं ।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी व्यक्ति में अगर मानसिक रोग के लक्षण दिखें तो उन्हें समय पर चिकित्सक के पास ले जाएं । सरकार की ओर से ऐसे मरीजों को निःशुल्क दवा भी दी जाती है । आज के शिविर में ताजिन कुल्लु , पवन कुमार साहु, पीएलवी शिव शंकर महतो, नन्दा रजक, निताई चन्द्र गोराई, फटिक चन्द्र महतो , राजीव महतो आदि मौजूद थे ।