Spread the love

बंचित व जरूरतमंद लोगों के बीच डालसा चला रहा जागरूकता

अभियान…

जमशेदपुर । नालसा और झालसा के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा मोबाईल वैन के माध्यम से बंचित एवं जरूरतमंद लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , ताकि वे अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहें । आज परशुडीह , करनडीह , किताडीह आदि जगहों में जागरूकता अभियान चलाया गया और डालसा का लिफ्लेट भी बांटी गयी । इस दौरान आम नागरिकों को नालसा स्कीम एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी । साथ ही त्वरित एवं सस्ता न्याय पाने के लिए लोगों को डालसा कार्यालय में सम्पर्क करने को कहा गया ।

Advertisements

इसके अलावे डालसा टीम में शामिल पैनल लॉयर्स एवं पीएलवी घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में भ्रमण कर सजायप्ता कैदी एवं विचाराधीन कैदियों का इन्फॉर्मेशन सर्वे रिपोर्ट भी तैयार किया । सेन्ट्रल जेल में यह कार्य बीते 01 नवम्बर से ही चल रहा है और आगामी 10 नवम्बर तक चलेगा । डालसा टीम में पैनल लॉयर्स शमशाद खान , रवि ठाकुर , अमित कुमार , लीना मोहंती , संगीता शर्मा , प्रिया शर्मा , योगिता कुमारी , लक्षमी विरुआ एवं पीएलवी में नागेन्द्र कुमार , आशीष प्रजापति , संजय तिवारी , अरुण रजक , सदानंद महतो , जोबा रानी बास्के , सुनीता कुमारी , रमैया सिंह आदि शामिल हैं ।

डालसा सचिव नितीश निलेश सांगा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में भी पोटका पटमदा , बोडाम , करनडीह , घाटशिला आदि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उस प्रखंड के पीएलवी द्वारा सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को नालसा स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है । साथ ही सभी पीएलवी सरकार द्वारा आयोजित आपकी योजना , आपके अधिकार , आपके द्वार कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और शिविर में बंचित एवं जरूतमंद लोगो को उनको न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

Advertisements

You missed