
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने बेरोजगारी और मंहगाई को
लेकर सड़क पर उतरे ….
जमशेदपुर (आलोक पांडे) पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के वैनर तले जिला महासचिव हरिराम टुडू के नेतृत्व में बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय का एक दिवसीय धेराव किया । कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष निशा भगत सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्त्ता शामिल हुये । इस दौरान निशा भगत ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुये कहा की हम शिक्षित बेरोजगार को रोजगार देने की वादा किये थे । पर आज युवा वर्ग शहर शहर रोजगार के लिए भटक रहे है । उन्होंने कहा की केन्द्र में बैठी मोदी -अमित शाह और आरएसएस की सरकार युवाओं को दरकिनार कर रही है । वही चुनाव के दौरान खाते में 15 -15 लाख की बात कही थी । युवा आज घर में बैठे हुये है क्या उच्च शिक्षा प्राप्त कर भुजियां तलने और पाकोडे़ बेचने के लिए सरकार बनाये है । निशा भगत ने एलान किया कि 2024 के चुनाव में हम युवा इस तरह गद्दी से उखड़ फेंकेंगें, सता का सुख भोगना भी नसीव नही होगा । उपायुक्त को युवा बेरोजगार के द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापांक सौपा ।
Related posts:
