Spread the love

बिरसानगर जोन 8 में मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप का

आवाहन किया …

जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) : आज बिरसानगर जोन नंबर आठ स्थित श्री श्री श्यामा मां काली मंदिर प्रांगण में नवरात्रि दुर्गा पूजा शैलपुत्री का पूजा अर्चना किया गया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह ने भी मां शैलपुत्री का पूजा अर्चना किया और माता से सुख-समृद्धि और शांति के लिए कामना किया।
वही पूजा के आयोजन करता बी सतीश राव, संजय मिश्रा, प्रितपाल सिंह, तापस कर्मकार, राहुल कर्मकार, सुरेंद्र प्रसाद, सत्या राव, देवराज, ओम, उपाध्याय अनु छतरी साधु डोगरा द्वारा मां दुर्गा के भव्य पूजन की व्यवस्थ की है ।

You missed