Spread the love

साकची में ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े वाहन की

सीज़, जेएनएसी ने सीतारामडेरा बस स्टैंड से 28 बसों पर की

कार्रवाई.

 

Jamshedpur  (आलोक पांडे) जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल रोड पत्ता मार्केट के पास बड़ी संख्या में नो पार्किंग में वाहन खड़े होते हैं. इसकी शिकायत मिलने पर साकची पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां खड़े वाहनों को सीज कर लिया है. सीज़ करके सभी वाहनों को साकची ट्राफिक थाना ले जाया गया है. जहां जुर्माना वसूलने के बाद वाहनों को छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. इसके बाद यहां फुटपाथ का निर्माण कराया गया. यहां बैरिकेडिंग लगाई गई थी. यहां वाहनों को पार्क करने पर प्रतिबंध है. इससे यहां नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाया गया है.

इसके बावजूद लोग यहां बाइक लगाकर बाहर चले जाते हैं. इस वजह से सड़क सकरी हो जाती है और जाम लगता है. इसी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने यहां खड़े दोपहिया वाहनों को जप्त करके कार्रवाई की है. वहीं दूसरी ओर सीतारामडेरा बस स्टैंड मैं 28 वाहनों का परिचालन कई दिनों से बंद है. वहां पर जेएनसी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए उन बसों को हटाने का आदेश जारी किया है. इस अभियान के तहत परिवहन पदाधिकारी ट्रैफिक डीएसपी जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी मौजूद रहे गौरतलब है. कि खराब पड़ी बसों के कारण आए दिन यहां जाम की स्थिति बन जाती है.

इस कारण से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है 28 खराब पड़ी बसों को जिला प्रशासन का फोन आया उनके मालिकों को कहकर हटवाया और आगे से वहां खड़ी नहीं करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisements

You missed