Spread the love

रजनी सिंह के शव का अंतिम संस्कार को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में ससुराल और मायके दोनों पक्ष आपस में भिड़े. पुलिस की हस्तक्षेप के वाद मामल सुलझा, ससुराल में होगी अंतिम संस्कार …..

जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) जुगसलाई के स्टेशन रोड निवासी रजनी सिंह की मौत हो गई थी. इस मामले मे रजनी सिंह के पिता राम सूरत सिंह के आवेदन पर पुलिस ने रजनी सिंह के पति इंद्रजीत सिंह और सास के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये रजनी सिंह का पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया था। यहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लेकर ससुराल और मायके दोनों पक्ष के लोगों अंतिम संस्कार को लेकर आपस में भिड़गे . पुलिस भी असमंजस में थी कि आखिर शव किसे सौंपा जाए. मायके वाले शव को सीधे बरनी घाट ले जाना चाहते थे और वही अंतिम संस्कार करना चाहते थे जबकि ससुराल पक्ष के लोगों शव को पहले घर ले जाएं तब तक घाट पर ले जाएंगे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपसी बकझाक होने लगी। मामला बिगड़ते देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया माय बाद में मायके पक्ष के लोग मान गए और शव को ससुराल वाले अपने घर ले गए और इसके बाद शव का अंतिम संस्कार संस्कार किया गया.

Advertisements

You missed