Spread the love

बंद पड़े टाटा स्टीलकर्मी के मकान का

ताला तोड़कर 40 हजार समेत गहनों

की हुई चोरी…..

जमशेदपुर Deep : कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया रोड नं. 18 पर रहने
वाले टाटा स्टील के कर्मचारी नरेश सरकार के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत जेवरात की चोरी कर ली. नरेश सरकार जब रात्रि 2 बजे अपने घर पहुंचकर घर के अंदर प्रवेश किया तो उन्हें बेडरुम का सामान बिखरा हुआ मिला और आलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला.

Advertisements

तब नरेश सरकार ने इसकी शिकायत कदमा पुलिस से की. नरेश सरकार ने बताया कि वे अपनी पत्नी शिखा सरकार के साथ दिन के बजे घर में ताला लगाकार अपनी बेटी के ससुराल गए थे. वहां से रात्रि के तकरीबन 2 बजे जब हम लौटे और घर के अंदर प्रवेश किया तो हमने देखा कि बेडरूम का सामान बिखरा पड़ा है और आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है.

चोरों ने मकान में प्रवेश करने के लिये घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से नकद 7 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली, सोने और डायमंड का नथिया, चांदी की एक जोड़ी कंगन, चांदी की चेन, पर्स में रखे एटीएम कार्ड व अन्य सामान चोर अपने साथ ले गये है. कदमा पुलिस घटना के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisements

You missed