Spread the love

सुनियें अब बाईक चलाने वाले ट्रैफिक जांच से न घबरायें ।

नये नियमों का पालन करें परेशानी से बचे देखे विडियों

और पालन करें…….

जमशेदपुर – जमशेदपुर अगर आप बिना हेलमेट या किसी अन्य कारणों से ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ते या पकड़े जाते है तो घबरायें नहीं । ट्रैफिक के नियमों में काफी बदलाव हुई है । जुर्माना या घंटों पुलिस को तेल लगाने की आवश्यकता नही है।

Advertisements
Advertisements

इस विडियों में साफ तौर पर ट्रैफिक नियामों को छेड़ते हुए पुलिस कर्मी ने खुलेआम क्या किया देखने से लोगों के अन्दर डर को खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है । फिल्मी अंदाज में युवक से खुलेआम रिश्वत टोपी में लेते कैमरे में कैद हुई है जिसे । यूं कहे कि अब पुलिस कर्मी से मोल-भाव करने की जरूरत नही है, आपका काम बन जायेगा . घंटों वहान लेकर खड़ा नही होना पड़ेगा । पैसे दे और वाहन लेकर चलते बने.

कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला साकची के सागर होटल के पास वाहन चेकिंग के दौरान.यहां एक स्कूटी सवार बिना हेलमेट आता है ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है. स्कूटी चालक काफी मिन्नते करता है पर पुलिस उसे नहीं छोड़ती है.थोड़ी देर तक दोनों के बीच मोल-भाव का दौर चलता है फिर बात बनते ही युवक पैसे निकालकर ट्रैफिक पुलिस के टोपी में डाल देता है , ट्रैफिक पुलिस अपने हेलमेट में रख लेती है और स्कूटी चालक स्कूटी को लेकर वहां से चला जाता है. ये सभी करतूत सोसल साइड में वायरल हो चुकी जिसे पुलिस की वर्षो की मेहनत एक व्यक्ति की निजि स्वर्थ ने फिर से ट्रैफिक पुलिस को कटघरें में खड़ा कर दिया ।

Advertisements

You missed