Spread the love

कदमा मार्केट से आरपीएफ के

सीआईबी ने टिकट दलाल को किया

गिरफ्तार…

 81 हजार की 92 ई-टिकट के साथ मोबाइल व

लैपटॉप जब्त….

जमशेदपुर DEEP : टाटानगर और उसके आसपास के इलाकों में रेल टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर आरपीएफ की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. ऊपर से पिछले डेढ़ महीने से यहां रेलवे के अपराध को लगाम लगाने के लिए सीआईबी भी अस्तित्व में आगई है. इसी बीच टाटा आरपीएफ सीआईबी इंचार्ज शैलेश चंद्रा ने दारोगा रामबाबू सिंह व टीम के साथ रविवार को कदमा मार्केट स्थित सीडी गैलरी में छापामारी की. निरीक्षक चंद्रा को सटीक सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां रेलवे टिकट की कालाबाजारी हो रही है. इस पर सीआईबी ने जाल बिछाया और छापामारी कर डाली. इस दौरान टीम को सफलता हाथ मिली की करीब 81 हजार मूल्य के 92 ई टिकट बरामद हुए, जिसमें करीब 45 उपयोग हो चुके थे. छापामारी दल ने लैपटॉप और मोबाइल को सीज करते हुए सीडी गैलेरी के संचालक संदीप कुमार को कागजी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. इंस्पेक्टर चंद्रा ने बताया कि संदीप पिछले एक साल से टिकट दलाली के धंधे में संलिप्त था और चार पांच आईडी का इस्तेमाल टिकट बनाने के लिए करता था. सीआईबी ने उक्त मामले को अगली कार्रवाई के लिए टाटा पोस्ट को रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि सीआईबी का टॉउटिंग का यह सातवां केस डिटेक्ट किया गया है. सीआईबी कि कार्रवाई से टिकट दलालों में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed