Spread the love

विश्व पर्यापरण दिवस पर शहर के ब्लेड मैन अखिलेश चौधरी ने औषधि पेड़ लगाकर स्वरोजगार करने का दिया संदेश……

जमशेदपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के ब्लेड मैन अखिलेश चौधरी ने औषधि पौधों लगाकर एक अनोखा पहल किया और लोगों तक संदेश पहुंचाया । उन्होंने कहा कि औषधि पौधों को लगाकर आम लोगों की जीवन रक्षा एवं किसानों को स्वारोजगार कर कमाने का दिशा दिखाया।

Advertisements
Advertisements

यूं तो विश्व पर्यावरण दिवस पर लोग पौधे लगाकर इस दिवस को मनाते हैं मगर वही जमशेदपुर के ब्लेड मैन अखिलेश चौधरी ने औषधि युक्त पौधों को लगाकर पर्यावरण दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी उनका मानना है कि अगर लोग औषधीय पौधे लगाएंगे हम लोगों को निरोग के साथ-साथ उन्हें कमाने का एक जरिया भी मिलेगा

अखिलेश चौधरी ने आज शहर के विभिन्न जगहों पर 100 से भी अधिक औषधि पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को एक अलग सीख दी है साथ ही उन्होंने गरीब किसानों से यह आग्रह भी किया कि औषधि युक्त पौधा लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकते हैं अखिलेश चौधरी ने आज शहर के विभिन्न जगहों पर औषधि पौधा रोपण किया है ।

वही अखिलेश चौधरी ने सरकार से अपील किया की जिन किसानों के पास अतरिक्त भूमि है पर औषधि पौधे का लगाने के लियें प्रोत्साहन करने से पर्यावरण के साथ एक मोटी आमदनी भी होगी ।

Advertisements

You missed