Spread the love

टाटानगर रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की तलाश, रॉची में मिले बच्चे के साथ संदिग्ध युवक की फोटो….

जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) टाटानगर रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट (बर्मामाइंस) से बच्चा चोरी होने को लेकर रेलवे पुलिस को तलाश चोर की तस्वीर मिली है. उसी शख्स से मिलता-जुलता चेहरा को रांची से पकड़ा गया है.. जिसके पास एक बच्चा था, रेल पुलिस उक्त बच्चे की पहचान करने में जुटी है. वही पुलिस बच्चे और युवक की पहचान तलासने में जुटी है । वही इसके लिए जमशेदपुर के सिटी पुलिस की भी मदद भी रेलवे पुलिस ले रही है.

ताकि अपराधी की पहचान हो सके । आपको बता दें कि टाटानगर रेलवे स्टेशन में भीख मांग कर गुजारा करने वाली उड़ीसा के मयूरभंज निवासी महिला मायामणि टुडू अपने मायके से लौटी थी. उसकी दोस्ती अज्ञात व्यक्ति से हुई और उस व्यक्ति को अपना 7 माह का बच्चा को सौंपकर शौचालय गई थी वापस लौटने पर वह व्यक्ति गायब था । तलासने के बाद इस संबंध में एक एफ आई आर टाटारेलवे स्टेशन में दर्ज करवायी रेलवे पुलिस एक्सन में आई और सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी साफ तौर पर देखा गया ।

पुलिस मामले छानबीन कर रही है. इसको लेकर एक टीम को सक्रिय किया गया है. दूसरी ओर इस मामले में आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक थाना प्रभारी एसके तिवारी को हटा दिया गया है. यह माना गया है, कि आरपीएफ की चूक के कारण इस तरह की घटना घटी है. जोनल आई जी आई. बी. कसार ने इससे पहले भी पोस्ट में कई गड़बड़ियां पाई थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. इसके पूर्व भी स्वतंत्रता दिवस के दौरान टाटा पहुंचे आईजी ने सुरक्षा में कई खामियां पाई गयी थी

Advertisements

You missed