Spread the love

सामाजिक संस्था अस्तित्व ने सदर अस्पताल खास महल की

कार्यशैली कर उठाया सवाल, संचालक पर कार्यवाही नही तो

उपायुक्त और स्वास्थ्य मंत्री को दिजायेगी मामले की

जानकारी…..

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था अस्तित्व जमशेदपुर के बैनर तले बुधवार को सदर अस्पताल खास महल के सिविल सर्जन साहिर पाल को मांग पत्र सौंपते हुए अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया और कैंटीन के संचालक पर अभी तक कार्यवाही नहीं होने पर एतराज जताया । संस्था ने कैंटींन के निविदा को रद्द करते हुये, कैंटीन संचालक पर कार्यवाही करने के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित करने की मांग की । वही संस्था ने चेतावनी दी की यदि संचालक पर कार्यवाही नही होती है तो संस्था उपायुक्त महोदया और स्वास्थ्य मंत्री के पास भी अपनी मांगों को रखेगी। डॉक्टर और मरीजों का खाना स्वच्छ और स्वास्थ्य वर्धक होना चाहिए।

Advertisements

साथ ही उसी कैंटीन का खाना वहां नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले और छात्रावास स्टूडेंट भी खाते है जहां अक्सर खाने में कीड़ा और पत्थर खाने को मिल रहा है । जिसकी शिकायत अस्पताल के उपाधीक्षक से कई बार किया गया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और समस्या जस की तस है। संस्था अपनी सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपा गया। अस्तित्व की संचालिका मीरा तिवारी की अध्यक्षता में अस्तित्व के सदस्य और बागबेड़ा पंचायत के उपमुखिया सुनील गुप्ता,स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश सचिव अनामिका सरकार,बैजयंती पाल इत्यादि लोग शामिल थे।

Advertisements

You missed