Advertisements

टेल्को के सबुज कल्याण में मासिक कार्यक्रम “पाठ्यचक्र आसर”
का आयोजन …
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) : बांग्ला साहित्यिक संस्था ‘सुवर्णरेखा नंदिनी’ ने शनिवार रात टेल्को स्थित सबुज कल्याण संघ में मासिक “पाठ्यचक्र आसर” कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें संस्था के सेक्रेटरी डॉ मीना मुखर्जी के नेतृत्व में कई बांग्ला साहित्यकार एकत्रित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा सचिव डॉ. मीना मुखर्जी ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई। उपस्थित लोगों ने आवृति, संगीत आदि की प्रस्तुति दी। मौके पर डॉ मीना मुखर्जी, नीता विश्वास, सुजाता घोष, इंद्राणी बोस, माला भट्टाचार्य, रंजीत दास, श्रुतिमेघा दास, सरस्वती दास आदि उपस्थित थे।
