Spread the love

सरकार भटके नक्सलियों को वापस घर बुला रही है, इंन्द्रघनुष

संस्था लोगों को कर रही है जागरूक , इस संबंध में पुलिस

पदाधिकारी ने क्या कहा सुने विडियो…..

जमशेदपुर : झारखण्ड के कोल्हान क्षेत्र में पीछले कई वर्षाे से नक्सलियों का प्रभाव बना हुआ है । इस दौरान महाराज प्रमाणिक और किसन दा की गिर्फतारी के बाद कई नक्सलियों ने आत्मसर्मपन किया है । पुलिस बलों में उत्साह देखी जा रही है । वही चाईबासा क्षेत्र में भी नक्सलीयों के उत्पात पर रोक और आत्मसर्मपन भी किया है ।

झारखण्ड सरकार के आत्मसर्मपन निति को लेकर पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर पुलिस के द्वारा जिले के एम0जी0एम0 थाना, बोड़ाम थाना, पटमदा थाना, गालुडीह थाना, घाटशिला थाना, धालभुमगढ़ सहीत 12 थाना अंतर्गत जगहों पर इंद्रधनुष संस्था के कलाकारों द्वारा भटकेे राही के बैनर तले झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति का प्रचार-प्रसार करते हुए नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने तथा ग्रामीणों से उनका सहयोग ना करने की अपील की गई। इसी कड़ी में जिले के सक्रिय एवं कई कांडों में वांछित नक्सलियों के पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स इत्यादि के माध्यम से हाट बाजार चौक-चौराहा थाना नोटिस बोर्ड आदि जगहों पर चिपका कर नक्सलियों के बारे में सूचना देने के लिए अपील की जा रही है।

सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा सुने विडियो…..

 

Advertisements

You missed