नकली आंख लगाने के मामले की एमजीएम में मेडिकल बोर्ड ने
की जांच…..
जमशेदपुर DEEP : घाटशिला के कीताडीह निवासी गंगाधर की काशीडीह के केसीसी आई हास्पिटल में आंख निकाल ली गई थी. आंख की जगह कांच की गोली लगाया गया था. इस मामले में जांच के लिए डीसी विजया जाधव के आदेश पर एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. मेडिकल बोर्ड में तीन डाक्टर हैं. गंगाधर गुरुवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मेडिकल बोर्ड में शामिल डाक्टरों ने उनकी आंख की जांच की जांच करने वाले डाक्टरों में नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ एमएम जमाल, डॉ अजय कुमार और डॉ सरवर आलम शामिल हैं.. डाक्टरों ने जांच के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार किया. डाक्टरों का कहना है कि मामला जांच से जुड़ा है. इस मामले में साकची थाने में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस की जांच भी चल रही है. इसलिए जो भी रिपोर्ट आएगी उससे प्रशासन और पुलिस को अवगत कराया जाएगा.
Advertisements
Advertisements