जमशेदपुर में चोरी की घटना को अंजाम देन वाले तीन
चोर मोटरसाईकिल चेकिंग के दौरान पड़ा गया,
भेजा गया जेल…..
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे ): जुगसलाई में हुई चोरी के दो मामले का उद्भेदन करते हुये एएसपी सुभांशु जैन और साकची थाना प्रभारी संजय कुमार ने साकची थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि जुगसलाई में 8 सितंबर और 21 सितंबर को चोरी का अंजाम इन तीनों आरोपी के द्वारा किया गया । वही तीनों के निसानदेही पर सभी ने दो लाख के जेवर को जुगसलाई के सोनार कृष्ण मोहन ठाकुर को 67 हजार में बेची थी. तीनों के निसानदेही पर पुलिस सोनार तक पहुंची और उसे भी जेवर के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
वही प्रेस कांफ्रेस में बताय कि साकची थाना के एसआइ दीपक कुमार मोर्य 26 सितंबर की शाम 7 बजे साकची गोलचक्कर के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस बीच बाइक पर सवार तीन लोगों को आते हुये देखा था. तीनों ने पुलिस को देख अपनी बाइक को घुमाकर भागने का प्रयास किया था. इसपर पुलिस को आशंका हुई थी और तीनों को खदेड़कर पकड़ा गया था. तीनों के पास से चोरी की चार मोबाइल पुलिस ने बरामद किया . जिस बाइक पर वे सवार थे वह भी चोरी की ही थी.
चोर और चोरी का समान खरीदनेवाला गिरफ्तार
वही साकची पुलिस ने चोरी की जेवर खरीदने के मामले में जुगसलाई नया बाजार डिकोस्टा रोड के रहने वाले सोनार कृष्ण मोहन ठाकुर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने जेवर भी बरामद किया है. सोनार के अलावा पुलिस ने अन्य तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है जो शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जुगसलाई नया बाजार का रहने वाला सोनार कृष्ण मोहन ठाकुर, जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड का रहने वाला सत्यम शर्मा उर्फ पंडित, बागबेड़ा रोड नंबर एक का रहने वाला हर्ष कुमार देव, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 2 गणेश नगर का रहने वाला सूरज कामर सिंह शामिल है.