ओवरलोडिंग को लेकर परिवहन विभाग सख्त नोटिस जारी
हाईवा और मालवाहक वाहनों के अतिरिक्त लगाए गये डाला पर परिवहन विभाग ने वाहन
संचालकों को दी चेतावनी , हटाए वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें- डीटीओ….
डेस्क (एके मिश्रा ) ओवरलोडिंग रोकने लिए जिला परिवहन विभाग अभियान चला रहा है। इसी क्रम में परिवहन विभाग ने सख्त आदेश देते हुए वाहन संचालकों को सख्त लहजे में आदेश दिया गया है की हाईवा और मालवाहक पर लगाए गए पर अतिरिक्त डाला को शीघ्र वाहन संचालक हटाए । हाईवा पर अतिरिक्त लगे डालें पाए जाएंगे तो तो वाहन संचालक से जुर्माना की वसूली के साथ साथ, वाहन को ऑनलाइन ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा ।मालूम हो कि ब्लैक लिस्ट किए जाने के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं बनता है और ना ही ऑनलाइन टैक्स ही जमा होता है। वाहन के बीमा पर भी रोक लग जाती है। पूर्वी सिंहभूम जिला में लगभग 10,000 हाईवा वाहन का परिचालन होता है। परिवहन विभाग के नए आदेश के प्रभावी होने के बाद इन संचालकों पर कमाई का सीधा असर पड़ेगा। देखना यह है कि अब हाईवा संचालक आदेश को अमल में कब तक लाते हैं ।
25-25 टन ओवर लोडिंग जांच के क्रम में पाया गया :-
जादूगोड़ा मे जांच के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन द्वारा कुछ दिन पहले ही दो हाईवा जप्त किया गया था। इन वाहनों की वजन धर्म कांटा पर कराया गया तो पाया गया कि दोनों हाईवा पर 25-25 टर्न ओवर लोडिंग है। जिससे 1,83 लाख और 1,86 लाख जुर्माना वसूल किया गया गया। कुछ वाहनों द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर भी परिचालन किया जा रहा है। जिसको लेकर परिवहन विभाग सख्त है और लगतार अभियान चला रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले में चल रहे ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है और वाहनों से फाइनल वसुला जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर हाल में ओवरलोडिंग रोका जाएगा और फर्जी चालान पर भी करवाई होगी। परिवहन विभाग के आदेश को जो भी वाहन मालिक अनदेखा करेंगे उनके ऊपर सख्त परिवहन विभाग के तहत करवाई किया जाएगा ।