Spread the love

 दलदली पंचायत के

आदिवासियों समज गाछ

रोपा होमदुमी कार्यक्रम के

तहत्  विभिन्न गांव और

जाहिरथान में साल महुआ

और बड़ का पेड़

लगाया……

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर – आदिवासी  कुड़मी समाज द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम “गाछ रोपा होमदुमी” के तहत एमजीएम थाना अंतर्गत दलदली पंचायत के सुकलाड़ा गांव स्थित गोड़ामथान (जाहिराथान) में पारंपरिक ग्राम प्रधान प्रभाकर महतो टिडुआर और लाइआ विनोद सिंह के अगुवाई में सखुआ एवं महुआ के पौधे लगाए गए। मौके पर ग्राम प्रधान प्रभाकर महतो टिडुआर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आसाड़ महीने में आषाढी सेवरन के पश्चात जाहिरा में साल, महुल, बड़ आदि पौधे लगाए जाते हैं।

समाज संगठन की ओर से “गांछ रोपा हमदुमी” चलाया जा रहा है 19 जून से 17 जुलाई तक विभिन्न गांवों में इस अभियान को जोर-शोर से चलाया जा रहा है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपने अपने स्तर से इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर अनंत महतो, वनमाली महतो, लक्ष्मीकांत महतो, जितेंद्र महतो, देवाशीष महतो, शीतल महतो, गणेश महतो, वीरेंद्र नाथ महतो और विनोद सिंह मौजूद रहे।

Advertisements