Spread the love

साई मानवसेवा ट्रस्ट की महिला ईकाई ने बच्चों के बीच बाँटे उपहार…

जमशेदपु रः  आज साई मानवसेवा ट्रस्ट की महिला ईकाई की ओर से नवरात्रि के अवसर पर बच्चों के बीच उपहार बाटें गए.इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महिला ईकाई की संरक्षक समाजसेवी साईभक्त पूनम लाल ने बताया कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर रामनगर साई मंदिर के आस-पास के बच्चों को भोजन,मिठाई,हैंडबैग,फ्रूटी और श्रृंगार का समान बाँटा गया है.श्रीमती लाल ने बताया कि पिछले वर्ष सरायकेला के सिनी साई मंदिर में ट्रस्ट की ओर से बच्चों को उपहार बाँटे गए थे इस बार यही कार्यक्रम रामनगर में आयोजित हुआ है.

Advertisements
Advertisements


महिला ईकाई की कार्यकारी अध्यक्ष नीतू दूबे ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा मंगलवार 4 अक्टूबर को नवमी के अवसर पर पुनः गोलपहाडी़ क्षेत्र में बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया जाएगा.उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष वृद्धापेंशन और मैडिकल कैंप भी लौहनगरी और सरायकेला की विभिन्न बस्तियों में लगाए जाएंगे  आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम भाटिया,अरूणा भाटिया,मंदिर के संस्थापक इंद्रजीत भारती,पंडित शेषनाथ गोस्वामी,रंजीत गोस्वामी,विशाल भारती,रोहित गोस्वामी,उमेशपाल गोस्वामी,गौरव भारती,आकाश,विकास सहित अन्य साईभक्त उपस्थित थे.

Advertisements

You missed