Spread the love

जमशेदपुर रीगल मैदान में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों जोरों पर, रीगल मैदान में आदिवासी कला संस्कृति की भव्य झलक 9 अगस्त को…….

जमशेदपुर ( योगेश पाण्डे) 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आदिवासी छात्र एकता के बैनर तले मनाने जा रही है । जिसे लेकर आदिवासी छात्र एकता ने आज बिस्टुपुर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंदौर हेम्ब्रम ने मिडिया को जानकारी दी ।

Advertisements
Advertisements

बताया कि 9 अगस्त 2022 को रीगल मैदान में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ं. वही श्री हेम्ब्रम ने बताया कि आदिवासी छात्र एकता 2007 से गोपाल मैदान में विश्व आदिवासी दिवस मना रहे है ।

वही श्री हेम्ब्रम ने बताया कि 24 अक्टूबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन हुआ, 50 वर्ष बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने यह महसूस किया कि 21वीं सदी में विश्व के विभिन्न देशों में आदिवासी समाज अपनी मूलभूत समस्याओं को बताएगा. 9 अगस्त 2022 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान जमशेदपुर में आदिवासियों की अस्मिता और विश्व आदिवासी दिवस की प्रासंगिकता पर एक सभा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण प्रतियोगिता एवं संस्कृति आदिवासी फतेह नाच रहेगा ।

नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹30,000, दूसरा पुरस्कार ₹20,000 और तीसरा पुरस्कार ₹10,000 रखा गया है. कार्यक्रम को सफल एवं आर्कषक बनाने के लिए संथाली गायिका चांदनी पहाड़िया एवं खेलाराम मारांडी भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगें । इस मौके पर इंदौर हेम्ब्रम, ओपन सरदार, लालमोहन, राकेश हांसदा इत्यादि उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed