Spread the love

अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 20 के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज…

अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 20 के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करायी गयी है। यह एफआईआर झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज करायी गयी है। याचिकाकर्ता तीर्थनाथ आकाश के द्वारा यह याचिका दायर की गयी है।

सीएम हेमंत के अलावा जिन अन्य लोगों पर यह एफआईआर दर्ज करायी गयी है वे हैं- अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, पंकज मिश्रा, मनीष तिवारी, विभूति कुमार, रामनिवास यादव, अनुरंज किस्फोटा, राजेंद्र दुबे और प्रमोद मिश्रा आदि। साहिबगंज के पत्थर व्यवसाई दहू यादव, विष्णु प्रसाद यादव, गुड्डू, आलोक रंजन, अवध किशोर सिंह, टिंकल भगत, बच्चू यादव, संजय कुमार यादव, भगवान भगत, भावेश भगत और विक्रम प्रसाद सिंह को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।

झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद याचिकाकर्ता ने मंगलवार को यह एफआईआर दर्ज कराई है। इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट ने 27 अप्रैल को आदेश जारी किया था। 21 मई 2021 को झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया है कि आरोपियों की मिलीभगत से साहिबगंज में रोजाना 1000 से अधिक ट्रकों से अवैध पत्थर की ढुलाई हो रही है।

Advertisements

You missed