Spread the love

आरपीएफ स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 46 यूनिट रक्त संग्रहित

जमशेदपुर Deep : रेलवे सुरक्षा बल के 38 वें स्थापना दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह के मार्गदर्शन पर चाईबासा सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन एवं उनके मेडिकल स्टाफ के सहयोग से मंडल रिजर्व कंपनी चक्रधरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों ने हिस्सा लिया जिसमें कुल 46 यूनिट रक्तदान किया. इस रक्त को सदर अस्पताल चाईबासा के रक्त भंडार में जमा किया गया. इस रक्तदान शिविर में सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित दास भी उपस्थित रहे. इसका आयोजन विक्रम सिंह, थाना प्रभारी चक्रधरपुर टीपी सोरेन, अपराध शाखा संजीव कुमार, थाना प्रभारी चाईबासा अजय कुमार सिंह, मुख्यालय निरीक्षक जितेंद्र मीणा उप-निरीक्षक नियंत्रण कक्ष एवं अन्य रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों के सहयोग से इसे सफल बनाया गया.

Advertisements

You missed