पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने अपना जन्मदिन सुंदरनगर पटेल बागान स्थित आरपी पटेल के चेशायर होम मे मनाया…
जमशेदपुर:सुदेश कुमार
पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार का जन्मदिन सुंदरनगर पटेल बागान स्थित आरपी पटेल के चेशायर होम मे मनाया गया। इस दौरान चेशायर होम के सैकड़ो मंद बुद्धि, विकलांग एवं अनाथ बच्चों सहित कार्यरत कर्मचारी के बीच केला, सेव, बिस्किट, पावरोटी का पैकेट वितरण कर पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर सैकड़ो बच्चों सहित कर्मचारी एकजुट होकर विधायक संजीव सरदार के जन्मदिन पर लंबी आयु की कामना एवं प्रार्थना भी किए। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों से रूबरू भी हुए। जन्मदिन मना कर सारे बच्चों खुशी से झूम उठे।
इस मौके पर झामुमो बागबेडा कॉलोनी इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा, इंद्रजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उपमुखिया संतोष ठाकुर, समाजसेवी रामजी ठाकुर चेशायर होम की हेड सिस्टर डेजी, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Related posts:
