टांगराईन स्कूल में अभिभावकों की विशेष बैठक शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प…
जमशेदपुर/ पोटका:अभिजीत सेन
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन में अभिभावकों की आज विशेष बैठक हुई ,जिसमें 25 मई को आम चुनाव में 18 वर्ष से अधिक लोगों ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
विद्यालय के छात्रों ने डेमोक्रेसी रूम बनाकर ग्रामीणों को मतदान का तरीका भी बताया।
विद्यालय में अभिभावकों की बैठक के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जा रहे प्रोजेक्ट इंपैक्ट, रेल प्रोजेक्ट, प्रयास, बाल संसद आदि के कार्यों की जानकारी दी।
बैठक को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगला मांझी ,समाज सेवी उज्ज्वल मंडल, उपाध्यक्ष लक्ष्मी पात्रो आदि ने संबोधित किया ।इस अवसर पर कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सभी के लिए खाने की भी व्यवस्था थी । रंगारंग कार्यक्रम पर बच्चे जमकर थिरके। पूरे कार्यक्रम का संचालन सातवीं कक्षा की छात्र संजना पात्रो ने किया। कार्यक्रम में भोलानाथ सरदार, शिक्षक राजीव सिंह ,अमल दीक्षित राजेंद्र मुंडा, दशमत मांझी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अंग्रेजी पढ़ने में बच्चों को निपुण बनाने के लिए विद्यालय में रीडिंग चैलेंज की आज से शुरुआत हुई ।यह कार्यक्रम आशा इंफिनिटी ,बेंगलुरु के माध्यम से चल रहा है। इसमें प्रत्येक दिन बच्चों को व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा जाता है ।बच्चों को सुनकर अपनी आवाज में ऑडियो भेजना होता है। कार्यक्रम में 40 बच्चे भाग ले रहे हैं।