Spread the love

उपायुक्त ने पीरामल फाउंडेशन के टीबी उन्मूलन जगरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ……

Advertisements
Advertisements

जमशेपुर:- देश की बड़ी स्वयंसेवी संस्था पिरामल फाउंडेशन अब झारखण्ड के जमशेदपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर अगले सौ दिनों तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक करेगी साथ ही कोविड वैक्सीन के प्रति भी लोगों को जागरूक करेगी.

गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त ने इसके प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वाहनों में चार मोटरसाइकिल और 5 चार पहिया वाहन शामिल है. सभी वाहनों में पीरामल फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहेंगे जो जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गांव में घूम- घूम कर लोगों का सर्वे कर उन्हें जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही वैक्सीन को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं उसे भी दूर करने का काम करेंगे.

इस मौके पर जिले के उपायुक्त ने पीरामल फाउंडेशन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा उनके इस अभियान से जिले को टीबी मुक्त और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अभियान में बड़ी सफलता मिलेगी. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन का इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव है, इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस त्रासदी के दौर में भी फाउंडेशन का अच्छा सहयोग मिला था जिससे हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिली थी.

Advertisements

You missed