Spread the love

महिला स्वरोजगार को लेकर व्यक्तित्व विकास संस्थान ने मानगो

में किया कार्यक्रम आयोजित…..

जमशेदपुर । व्यक्तित्व विकास संस्थान द्वारा गुरुद्वारा रोड मानगो स्थित सामुदायिक भवन में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कार्यक्रम रखा गया । उक्त कार्यक्रम में मानगो क्षेत्र के अलग अलग इलाकों से सैकड़ों महिलायें एकत्रित हुई थी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पश्चिमी विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी गुडडू गुप्ता मौजूद थे ।

जिसने संस्था के साथ समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओ को दिलाने की बात कही । साथ ही अपने स्तर से भी संस्था का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे पश्चिमी विधायक प्रतिनिधि अजय मिश्रा ने भी संस्था के माध्यम से महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता से लाभ दिलाने की बात कही । संस्था के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और महिलाओ को रोजगार से जोड़ने की बात कही । साथ ही यह भी बताया कि संस्था विगत 14 वर्षों से सामाजिक उत्थान में अपना योगदान दे रही है और अपने स्तर से महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार दिलाने में भी मदद करती आ रही है । संस्था के उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने महिलाओं द्वारा निर्मित बस्तुओं को महिला समूह को आपस मे जोड़कर एक मार्केट तैयार करने की बात कही जिससे लोकल फ़ॉर वोकल सही मायने में चरितार्थ हो सके ।

महिला द्वारा निर्मित बस्तुओं को बाजार में बेचने में संस्था द्वारा हर तरह के सहयोग महिलाओं को देने की बात कही , ताकि वे स्वरोजगार से जुड़कर आत्म निर्भर बन सके । संस्था के सचिव मनोज कुमार ने सरकार से मांग की है कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिर्फ प्रशिक्षण ही पर्याप्त नही है । प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्पादित बस्तुओं की बिक्री भी हो इस दिशा में भावी योजना बनाने की आवश्यकता है । मच का संचालन व्यक्तित्व विकास संस्थान के उपाध्यक्ष उत्तम चकवर्ती ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव मनोज कुमार ने किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, उपाध्यक्ष उत्तम चकवर्ती, सचिव मनोज कुमार , उषा यादव , वेंकट सूर्या राव, राकेश गुप्ता ,शैल देवी,लष्मी मुंडा, पुष्पा टोप्पो,उर्मिला सिंह, फरहत जहां ,रूबी परवीन,तनुश्री चटर्जी, सुनीता पोयरा, रूबी गोराई,ललिता सिंह ,अष्टमी प्रामाणिक , सुनीता कुमारी ,शीला डोरेंन , मीरा सिंह, गायत्री नायक, मनोरमा , निर्मला देवी ,लष्मी कालिंदी,माला पांडे, आदि लोगो का अहम योगदान रहा।

Advertisements

You missed