Spread the love

जल्द ही एल सी डी टीवी हर चौक चौराहे में लगाकर मंत्री जी का वीडियो आम लोगों को दिखाया और दर्शाया जाएगा :विकास सिंह…

जमशेदपुर:नवीन प्रधान

Advertisements
Advertisements

कांग्रेस पार्टी सह बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि अफताब अहमद सिद्दीकी के द्वारा भाजपा नेता विकास सिंह की शिकायत जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से शिकायत किए जाने के बाद भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की आफताब अहमद सिद्धकी कपड़े कम पार्टियां ज्यादा बदलते हैं , इसलिए उनका हर बात दूध भात की तरह रहता है नगर निगम चुनाव में मेयर का उम्मीदवार मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने अपनी धर्मपत्नी सुधा गुप्ता को बनाने के बाद मेयर बनने के ख्याली पुलाव के साथ-साथ मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाले आफताब अहमद सिद्दकी ने वीडियो जारी कर मंत्री बन्ना गुप्ता के बारे में अनाप-शनाप बयान दे दिया था ।

मंत्री बना गुप्ता जी को उनका बयान नागवार लगने पर मंत्री जी ने पावर का दुरुपयोग करते हुए दस वर्ष पूर्व हुए मुकदमे में आफताब अहमद सिद्धकी और उनके बड़े भाई को गिरफ्तार करने का आदेश मानगो थाना प्रभारी को दिया था , मंत्री जी को खुश करने के चक्कर में मानगो थाना प्रभारी ने दोनों भाइयों को घसीटते हुए हवालात में बंद कर दिया था । इसके साथ ही मंत्री ने अफताब अहमद सिद्धकी के रोजी रोजगार में भी डाका डालते हुए उनके नए मकान को ढहवा दिया था , लगभग चार महीना जेल में चक्की पीसने के बाद जेल जाने के पूर्व वीडियो जारी कर अपने आप को बकरी का बच्चा नहीं समझने वाले आफताब अहमद सिद्दीकी जेल से आते ही बकरी का बच्चा बन गए दौड़ते दौड़ते स्वास्थ्य मंत्री के पास गए और उनके चरणों में साष्टांग होकर माफीनामा मांगा ।

लेकिन मंत्री से उन्होंने जिस प्यार और पैरवी की उम्मीद रखी थी वह पूरी नहीं हो पा रही है उन्होंने अन्य पार्टियों के पास भी इस बीच में दरवाजा खटखटा लेकिन अन्य पार्टियों के लोगों ने कहा कि आप कपड़े कम और पार्टियां ज्यादा बदलते हैं आज आपके ऊपर खर्च कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा आपको दल में शामिल कराया जाएगा लेकिन महीने दो महीने में आप दल छोड़कर चले जाईएगा इसलिए आपको सदस्य नहीं बनाया जाएगा ।

सभी पार्टी के दरवाजे बंद रहने के कारण मंत्री जी का करीबी बनने के लिए आफताब अहमद सिद्दीकी ने विकास सिंह शिकायत एसएसपी से करने गए हैं, मैं तो एसएसपी साहब से निवेदन करता हूं कि आफताब अहमद सिद्धकी जी की राजनीतिक मजबूरी देखकर मुझे दया आ रही है इसलिए मुझे कुछ दिन के लिए जेल भेज दिया जाए जिससे आफताब अहमद सिद्धकी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीब बन पाएं ।

विकास सिंह ने कहा वीडियो वायरल के लगभग चार महीने हो गए हैं अभी तक सरकार का कोई प्रतिनिधि या जिला प्रशासन का कोई उच्च पदाधिकारी प्रेस वार्ता कर या नहीं कर पाया कि बना हुआ वीडियो गलत है जिस दिन जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी कह देगा की वीडियो फेक है उसी दिन मैं खुद चौक चौराहे में आम लोगों से माफी मांग लूंगा लेकिन स्क्रीन रिकॉर्डिंग का वीडियो फेंक और एडिट किया ही नहीं जा सकता यह कोई भी विशेषज्ञ बता सकता है । विकास सिंह ने कहा कि जल्द सारे चौक चौराहे में बड़ी-बड़ी एलसीडी टीवी लगाकर मंत्री जी के काले कारनामे को आम लोगों के बीच दिखलाने और दर्शाने का कार्य किया जाएगा ।

Advertisements

You missed