Spread the love

टाटा स्टील विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के तहत ग्रीन.ए.थॉन की जागरूकता दौड़ लगाई, पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जगरूकता की आवश्यकता है: राहुल चन्द्र…

जमशेदपुर: (सुदेश कुमार ) टाटा स्टील विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के तहत ग्रीन.ए.थॉन की दौड़ का आयोजन रविवार 4 जून 2023 को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह 6-00 बजे से किया गया। दौड़ को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से झंडी दिखाकर रवाना किया गया और यह जुबली पार्क की परिधि में एक मार्ग को कवर किया। जिसमें नेटमोर टेक्नोलॉजी के फाउंडर और डायरेक्टर राहुल चंद्र जी ने भी भाग लियाए

Advertisements
Advertisements

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को लगातार प्रयास करते रहना पड़ेगा कुछ रूरल एरिया में लोगों में जागरूकता कमी है, पर्यावरण दिवस के तौर पर हमें उन सभी लोगों को जागरूक करना होगा ।

पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। हर साल, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्यों को बढ़ावा देने के लिए नए विषयों पर ध्यान केंद्रित करता है। इस साल की थीम #BeatPlastic Pollution पर आधारित था।

Advertisements