वीर अग्नि बालक शहीद खुदीराम बोस के 116वीं शहादत दिवस मनाया गया…
जमशेदपुर (दीप पॉल) आज अमल संघ एवं झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के द्वारा मानगो स्थित खुदीराम बोस चौक में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में सब से पहले समिति के सभापति बिकास मुखर्जी, नेपाल दास, सन्दीप सिन्हा चौधरी विश्वनाथ गुप्ता, सन्तोष पात्रा, देवाशीष बिस्वास, विश्वजीत मण्डल, दिलीप माहातो, बाबूलाल चक्रवर्ती, सुब्रत पात्रा, पूर्वी घोष, बनोश्री सरकार, सुभ्रा दास, धनंजय दास, परितोष बोस, प्रसेंजित बरुआ तथा सैंकड़ों विद्यार्थीयों ने वीर शहीद खुदीराम को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में सभापति बिकास मुखर्जी ने भारत के आज़ादी में शहीद खुदीराम बोस के बिरगाथा की संपूर्ण जानकारी मौजूद लोगों को देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में हम सभी का जिम्मेदारी है की अपनी आजादी को सुरक्षित रखने के लिए इन शहीदों को स्मरण करें।
महासचिव सन्दीप सिन्हा चौधरी ने कहा कि साल 2018 में चांडिल चौक से शहीद खुदीराम बोस के मूर्ती को उखाड़ फेंक दिया गया था उसे अविलंब चांडिल चौक में पुनर्स्थापित किया जाए तथा बीर खुदीराम को शहीद का दर्जा देते हुए भारत रत्न देने की मांग करते हैं।