शहर के कलाकारों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस…
जमशेदपुर:नवीन प्रधान
जमशेदपुर: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन आम से लेकर खास सभी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस क्रम में शहर के कलाकारों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश की अखंडता, एकता और भाई चारा का संदेश दिया।कलाकारों ने सोनारी स्थित मरार पाडा में झंडा फहराया। इस अवसर पर शहर के जाने माने फिल्म मेकर उदय साहू व उनके टीम उदय मूवीज के कलाकार उपस्थित थे। सबसे पहले कलाकारों ने मिलकर एक साथ सुबह 10 बजे झंडातोलन किया। इसके बाद सभी ने झंडे को सलामी दी।
इस अवसर पर उदय साहू ने कहा कि देशवासियों में देश भक्ति के ज्वार पैदा करने में कलाकारों का बहुत बड़ा रोल है। कलाकार संगीत और अभिनय के जरिये देश के लोगों में देश भक्ति के अलख जगाते है। उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए हम सभी को एक होना होगा। धर्म और जाति से ऊपर उठकर देश के बारे में पहले सोचना होगा।
इस अवसर पर उदय साहू, रणधीर सिंह, गायक अजीत अमन, गायक हरि दर्शन सिंह, प्रीति,शिन्टू यादव आदि उपस्थित थे।