Spread the love

साऊथ पार्क चिन्मया स्कूल के छात्रों ने कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया…

जमशेदपुर (ए के मिश्रा)  साऊथ पार्क चिन्मया स्कूल के छात्रों ने कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया | इसी संकल्प के साथ आज आज रोटी डे का आयोजन किया गया, जिसमे रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा मौजूद थे | चिन्मया के छात्रों ने भारी मात्रा मे ग्रामीण परिवेश मे रहने वाले गरीब बच्चों के लिए पौष्टिक आहार एकत्रित किया और रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा को सौंप दिया |

Advertisements
Advertisements

मनोज मिश्रा ने अपनी टीम की मदद से प्राप्त पौष्टिक भोजन को प्राथमिक विद्यालय बालिगमा एवं प्राथमिक विद्यालय गौड़ गोड़ा के गरीब छात्रों के बीच वितरित कर दिया | उक्त अवसर पर मनोज मिश्रा ने बताया कि झारखण्ड मे कुपोषण एक बड़ी समस्या है | राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में अभी भी 39.4 प्रतिशत बच्चे (पांच वर्ष तक के) आयु के अनुसार कम वजन के हैं। इस आयु वर्ग के 22.4 प्रतिशत बच्चे अपनी आयु के अनुसार लंबाई में नाटे हैं।

यह एक तरह की कुपोषण की ही स्थिति है। लगभग नौ प्रतिशत बच्चे गंभीर रूप से कुपोषण से ग्रसित हैं, जिनका उपचार आवश्यक है। कुपोषण की अधिक समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में है। निश्चित रूप से गरीबी, अशिक्षा तथा पोषण से संबंधित आदतें एवं व्यवहार को लेकर समझ का अभाव इसके लिए जिम्मेदार है। झारखंड में बाल विवाह भी एक समस्या है, जो भी इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है। उन्होने झारखण्ड को कुपोषण से मुक्त करने के लिए युवा शक्ति को आगे आने की अपील की है | आज के कार्यक्रम मे चिन्मया के प्राचार्या मिक्की सिंह, शिक्षिका प्रिया कर, कुसुम गुप्ता, शैलजा, अमीषा पोद्दार सहित अनिमा दास, रीना दास, सुनीता लामय, पिर्थो सोरेन सहित काफ़ी संख्या से सेवादार उपस्थित थे |

Advertisements

You missed