Spread the love

जमशेदपुर: नरेंद्र मोदी विचार मंच के बेनर तले सोनारी स्थित

गुरुजात संघ स्वामी विवेकानंद जी का जयंती अवसर पर स्वास्थ्य

शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 104 व्यक्तियों की

जांचकर दवा दिया गया….

जमशेदपुर: नरेंद्र मोदी विचार मंच झारखंड प्रदेश के बेनर तले स्वामी विवेकानंद जी का जयंती के अवसर पर सोनारी स्थित गुरुजात संघ परिसर में निः शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया । वही सोनारी स्थित मिथिला स्कूल में छात्र-छात्रों के बीच भाषण व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चिकित्सा शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमशेदपुर विभाग के मा. संघचालक अभय कुमार सामंत, भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रधानाध्यापक डॉ० राजीव कुमार, मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद राणा,दन्त चिकित्सक डॉ० मुकेश पटवारी, जेनरल फिजिशियन डॉ० डी एन सिंह , प्रदेश संयोजक अश्विनी कुमार झा ,प्रान्त संगठन मंत्री सुजीत वर्मा ,अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से किया । तत्पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ राजीव कुमार ने कहा कि ,स्वामी विवेकानंद भारत के आध्यात्मिक संत थे जिन्होंने भारतीयों के अवबोध चेतना को पुनः जागृत कर भारत को फिर विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर होने का मंत्र दिया आज स्वामी विवेकानंद जी के विचार सार्थक होता प्रतीत हो रहा है ,भारत विश्व पटल पर तेजी से उभर कर आया हैं।

बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राष्ट्रीय संघ सेवक संघ जमशेदपुर विभाग के माननीय संघचालक अभय कुमार सामंत ने कहा कि ,पूज्य स्वामी विवेकानंद ने दासता से पूर्ण भारतीय समाज को जगाने कर उनके अंदर राष्ट्रीय भावना का संचार किया जिससे भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को बल मिला और अंततः भारत से अंग्रेजी हुकूमत का हमेशा के लिए पतन हो गया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बिनोद राणा एवं प्रदेश संयोजक आश्वनी झा ने भी अपने-अपने विचार रखें।

शिविर में दोपहर 01ः 30 बजे तक कुल 104 लोगों की स्वास्थ्य की जाँच की गई जिसमें ब्लड सुगर,ब्लड प्रेशर आदि की जाँच कर दवा दिया गया।तत्पश्चात मिथिला उच्च विद्यालय में क्वीज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरिता वर्मा द्वितीय स्थान मनीषा गोप और तृतीय स्थान संजना पाण्डेय ने प्राप्त क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भगत सिंह ग्रुप ने, सुभाष चंद्र बोस ग्रुप ने द्वितीय और उधम सिंह ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मंच संचालन प्रदेश संगठन मंत्री सुजीत वर्मा ने किया ।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सोनारी नगर कार्यवाह नवीन पाण्डेय, रितेश सिंह,क्रीड़ा भारती जिला सह मंत्री सतनाम सिंह, डॉ श्वेता शर्मा,समाजसेवी गोविंद अग्रवाल, राधेश्याम तिवारी, श्रीमती ममता साहू,सारिका यादव,निर्मल कुमार,किरण कुमार, राजेश कुमार, आरती कुमारी, नबिता कुमारी, ऋषि रोशन विकास हेम्ब्रम सहित सैकड़ो छात्र छात्राएँ उपस्थित थी।

Advertisements

You missed