गम्हरिया के जेवियर स्कूल द्वारा शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के आदेश की उड़ाई धज्जियां…
जमशेदपुर:जगबंधु महतो
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश की गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालय द्वारा धज्जियां उड़ाती देखी गई। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ताक में रखकर आम दिनों की तरह क्लासेस जारी रहे।
जहां झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश के बाद झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 08 तक की कक्षाएँ 30 अप्रैल से आदेश तक के लिए स्थगित करने के लिए लिखित आदेश जारी किया गया।
लेकिन गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले जेवियर स्कूल ने आदेश को ताक पर रखकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए आम दिनों की तरह स्कूल के क्लासेस को जारी रखा और विभाग को सीधी चुनौती देने का प्रयास किया है।
इसके बाद इसकी जानकारी गम्हरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी दूरभाष के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन से लेना चाहा तो उन्होंने बताया है कि अगले दिन से निर्धारण आदेश के अनुसार विद्यालय का संचालन किया जाएगा। वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती सुब्रता महतो ने कहा है कि इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।