Advertisements
Spread the love

जामताड़ा में बबीता झा का तूफानी दौरा, लोगों की

समस्याओं को सुना, भाजपा नेत्री ने समाधान का किया

वादा….

जामताड़ा ( शिवपूजन सिंह )भाजपा नेत्री सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबीता झा इन दिनो गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं । इसके साथ ही कई छोटी – मोटी समस्याओं का समाधान मौक़े पर ही कर रहीं हैं । गुरूवार को उन्होंनें मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई व पोखरतल्ला का दौरा किया। उनके पहुचतें ही दोनो वार्ड के लोगों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी । उन्होंने वार्ड के लोगों कि समस्या को सुनने के बाद, उनकी हर समस्या के समाधान का वादा किया. उन्होंने, भरोसा दिलाया की अगर उनकी जरूरत कभी भी किसी भी समय पड़े तो बेहिचक एक मिस कॉल करे, वे खुद आपकी सेवा में हमेशा हाजिर रहेंगी ।

क्योंकि, आपकी सेवा ही कर्म और पूजा है। श्रीमती झा ने गरीब व असहाय महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया, और कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए एक छोटा से भेट देने का काम किया है। वही उन्होंनें सभी लोगों को आश्वासन दिया कि सर्दी की दस्तक आते ही आपके और आपके बच्चो के लिए गर्म कपड़े का भी इंतजाम किया जायेगा। इस मौके उन्होंनें दोनो वार्ड के सदस्यायों के साथ सामूहिक भोजन किया। सभी लोगों ने उनकी शालीनता और सादगी की तारीफ की । मौके पर निर्मला देवी, शारदा देवी, रानी कुमारी, रूबी देवी, रेवती देवी, बादली देवी, लोची देवी, मुन्नी देवी, राजकुमारी देवी सहित अन्य मौजूद थी।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…