Spread the love

कहा मंदिर के लिए कुछ किए है,तो सबके सामने उसका लेखा-जोखा दीजिए…

फ्री किसी को दिग्भर्मित मत करिए……

 

का..सुबोध जी..पहिले धारा लगअवनी..अब नारा..लगावतानी..गजब.. बा..राउर..ढोंग-ढ़कोसला : चिंटू सिंह

जमशेदपुर: साकची हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है । अब सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भा.ज.मो. जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव द्वारा कल मीडिया में दिये गए। बयान पर बधाई और आभार व्यक्त करते हुये कहा की,जिनके कहने से मंदिर निर्माण कार्य रुका गया और उनके पहल से जिला प्रशासन को धारा 144 लगाना पड़ा आखिर क्यों..? आपने और आपकी पार्टी ने क्यों मन्दिर में विवाद पैदा कर ईश्वरीय कार्य को करने में अवरुद्ध किया .

Advertisements
Advertisements

वही चिन्टु सिंह ने सुबोध जी के वयान में स्थिरता नही है । श्री सिंह ने कहा की मन्दिर निर्माण जनतंत्र संकट मोचन के द्वारा या लोक संकट मोचन हनुमान मन्दिर द्वारा निर्माण कार्य किया जा रही है तो फिर 144 लगाने की क्यर आवश्यकता पड़ी स्पष्ट करे ..? यदी ऐसा है तो 144 लगा कर दोतरफा रणनीति क्यों खेल रहे है । सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कई सवाल खड़ा करते हुये कहा कि मंदिर निर्माण कार्य आपके द्वारा किया गया तो अब तक निर्माण समाग्री में कितना ईट, सीमेंट कौन सा लगा हैऔर किससे से लिया गया है कौन ठीकेदार कार्य किया है कितना बालू लगा है किस से बालू गिट्टी लिए है कितना पैसा लगा है पूरी जानकारी रखे होंगे तो पूरा विवरण मीडिया के माध्यम से बताये, वर्ना जनता को दिग्भर्मित न करें ईश्वर से भी झूठ बोलने से बचिए ..! चिन्टु सिंह ने कहा कि राजनिति करना अच्छी बात है मंदिर और धर्म पर राजनिति करना गलत है ।

Advertisements

You missed