Spread the love

रांची के अनगड़ा में खराब सड़क से जिंदगी हुई मुश्किल , बोंगइबेड़ा पंचायत की जर्जर सड़क की सूरत बदलने का इंतजार…

(रांची,अनगड़ा अर्जुन कुमार)- अनगड़ा प्रखंड के बोंगइबेड़ा पंचायत के कई सड़कों की  हालत इतनी खराब है कि लोगों के लिए आना-जाना मुश्किल हो गया है । खासकर घोड़लाता सिरपा गोबर बेड़ा होते हुए हेसला बेड़ा मेढा तक रोजाना सुबह और शाम करीब 1000 से 1500 लोगो का आना जाना लगा रहता है। मुख्य सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई है कि, ये गुफा सरीखा बन गया है । अगर कोई भारी वाहन इस सड़क पर चले तो उसकी दुर्घटना कभी भी हो सकती है । आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा ने बताया कि कई बार मौखिक और लिखित शिकायात माननीय और प्रशासन से की गई है । लेकिन, सड़क की सूरत बदलने की जहमत अभी तक किसी ने नहीं उठाई है। प्रकाश लकड़ा ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क की मरमत्ती नहीं की गई, तो आजसू पार्टी प्रखंड कार्यालय का घेराव करने से भी नहीं हिचकेगी। मौके पर पंचायत के मुखिया हिरदु उरांव कृति भूषण महतो भी मौजूद रहे । सड़क की सूरत कब बदलेगी ये तो वक्त बतायेगा, लेकिन यह रह रहे लोगों की जिंदगी इस बरसात के मौसम में और मुश्किल हो गई है। जिसकी फिक्र करने वाला न तो प्रशासन दिखता है , और न ही वोट लेने वाले जनप्रतिनिधि यहां नजर आते हैं।

Advertisements

You missed