Spread the love

चाकुलिया में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रखंड महिला सम्मेलन का किया आयोजन, बीजेपी गोगो दीदी योजना लाकर महिलाओं को कर रही है दिग्भ्रमित: विधायक

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र स्थित टाउन हॉल में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड महिला सम्मेलन आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कमेटी द्वारा की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल थे. इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.

Advertisements
Advertisements

महिलाएं चाहें तो सत्ता में परिवर्तन ला सकती हैं: समीर मोहंती

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा की महिला प्रखंड सम्मेलन में जुटी महिलाओं की भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें सीएम हेमंत सोरेन और झामुमो के प्रति कितना विश्वास और भरोसा है. नारी शक्ति महाशक्ति है. महिलाएं चाहें तो सत्ता में परिवर्तन ला सकती हैं और सत्ता बना सकती हैं. उन्होंने कहा की राजनीतिक षड्यंत्र से मुख्यमंत्री को 5 महीने तक जेल में बंद कर दिया था. इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ने जेल के अंदर से ही अपने विचारों को नही रोका और जेल में ही लगातार झारखंड के विकास को लेकर योजना बना रहे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के महिलाओं के लिए मईया योजन लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. झारखंड सरकार ने विभिन्न योजनाओं को लाकर क्षेत्र के लोगो को लाभ देने का काम किया है. बीजेपी का दलाल गोगो दीदी योजना का फॉर्म गांव गांव में बांटकर महिलाओं को गुमराह करने का काम कर रही है. झारखंड सरकार की मईया योजना देखकर बीजेपी डर गई और गोगो दीदी योजना लाकर महिलाओं को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा की भाजपा महिलाओं को बरगलाने के लिए गो गो दीदी योजना लाने की बात कर रही है जो सिर्फ चुनावी छलावा है. कहा कि भाजपा ने पूर्व में किये चुनावी वायदे आज तक राज्य के लोगों को नहीं मिले हैं. उन्होंने महिलाओं से भाजपा के बहकावे में न आकर संगठित होकर झामुमो के साथ जुड़ी रहने और राज्य के विकास को गति देने में हेमंत सोरेन का हाथ मजबूत करने की अपील की. विधायक ने कहा की स्थानीय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए चाकुलिया में डिग्री कॉलेज और बहरागोड़ा में महिला कॉलेज का निर्माण, चाकुलिया में सोलर पावर प्लांट, चाकुलिया में 12 हजार लोगों का बिजली बिल माफ करने का काम हुआ है और जल्द ही चाकुलिया के प्रसिद्ध गोटाशिला पहाड़, कान्हाईश्वर पहाड़ और खोड़ीपहाड़ी का सौंदर्गीकरण होगा.

झारखंड सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं की लागू: सविता महतो

मुख्य अतिथि सविता महतो ने कहा कि हेमंत सरकार में महिलाएं सशक्त और आत्म निर्भर हो रहीं हैं. सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की हैं जिनका लाभ भी महिलाओं को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मंइयां योजना लागू कर माताओं-बहनों के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये दे रही है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में आपके द्वार कार्यक्रम के जरिये सरकार आपके द्वार तक पहुंचने का काम कर रही है. इस दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि माताएं-बहनें सचेत रहें किसी के बहकावे में ना आयें और चुनाव में झामुमो के समर्थन में वोट कर दोबारा राज्य में हेमंत सरकार को लाएं तभी राज्य का विकास होगा और महिलाओं को उनका हक और अधिकार मिलेगा. सरकार की इस योजना से भाजपा की केन्द्र सरकार घबरा गई है और वे विस चुनाव के मद्देनजर गोगो दीदी योजना के तहत भाजपा की सरकार बनने पर 2100 रूपए देने की बात कह रहे हैं जो छलावा मात्र है.

प्रखंड स्तरीय महिला सम्मेलन के अंत में प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत से लगभग 45 महिलाओं ने बाहामुनी सोरेन के नेतृत्व में झामुमो का दामन थामा. पार्टी में शामिल हुई सभी महिलाओं का ईचागढ़ की विधायक सविता महतो और बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

समारोह को केन्द्रीय सदस्य हीरामुनी मुर्मू, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चंद्रावती महतो, झारखंड आंदोलनकारी झरना पाल, झारखंड आंदोलनकारी सविता दास, जिला संगठन सचिव जेवा खान, फूलमनी मांडी, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मांडी, मुखिया शिवचरण हांसदा, गोपन परिहारी, समीर दास, बलराम महतो समेत अन्य ने भी संबोधित किया.

इस मौके पर इस मौके पर नैना मोहंती, बहरागोड़ा की प्रमुख सुसमा मुर्मू, गौतम दास, गोपन परिहारी, राजा बारीक, समीर दास, राकेश मोहंती, सुभदिप दास, रसीद खान, मौशमी मल्लिक, विशाल बारीक, राजू कर्मकार, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद डब्लू, मिथुन कर, राम बास्के, वैद्यनाथ महाली, राहुल महतो, प्रियंका सोरेन, अजीत गोप एवं अन्य मौजूद थे.

Advertisements

You missed