बिहार विधानसभा चुनाव 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ठोका 16 सीटों पर दावा, INDIA गठबंधन के तहत लड़ेगी चुनाव
राँची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने राजनीतिक इरादों को स्पष्ट करते हुए 16 सीटों पर दावेदारी पेश की है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि ये चुनाव INDIA गठबंधन के तहत लड़ा जाएगा और सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की बैठक में लिया जाएगा।
जेएमएम ने अपने हालिया महाधिवेशन में झारखंड के पड़ोसी राज्यों—बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा—में पार्टी विस्तार और चुनावी भागीदारी का प्रस्ताव पारित किया था। इसी रणनीति के तहत बिहार के जमुई, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और बांका जैसे जिलों में संगठन को सक्रिय किया गया है।
पार्टी के अनुसार, आदिवासी बहुल क्षेत्रों जैसे चकाई (जमुई) और कटोरिया (बांका) में पहले से ही संगठन की मजबूत उपस्थिति है और तैयारी भी चल रही है। जेएमएम इस बार पूर्ण रणनीति और गंभीरता के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।
हेमंत सोरेन के राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी नेतृत्व के रूप में उभार और कल्पना सोरेन की लोकप्रियता को जेएमएम झारखंड से बाहर भी भुनाने की रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी का उद्देश्य इस बार न केवल उपस्थिति दर्ज कराना है, बल्कि प्रभावी प्रदर्शन के साथ सीटें जीतना भी है।
