झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव: तीन प्रत्याशियों का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान हुआ रद्द…
संजय मिश्रा सरायकेला:
सरायकेला। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सरायकेला खरसावां जिला शाखा का चुनाव आगामी 7 जनवरी को निर्धारित है। जिसको लेकर गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को स्क्रूटनी होनी थी। स्क्रूटनी के दौरान अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले विकास विश्वकर्मा, डेलिगेट प्रतिनिधि मुन्ना राय और संजय यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
विपक्षी खेमे ने लिखित रुप से शिकायत की थी कि विकास विश्वकर्मा व संजय यादव के पर्चे में प्रस्तावक के रुप में एक ही व्यक्ति ने हस्ताक्षर किए है। जिसकी जांच की गई तो मामला सही पाया गया और दोनों का नामांकन रद्द कर दिया गया। डेलिगेट प्रतिनिधि मुन्ना राय ने दो स्थानों पर नामांकन भर दिया था। जिसके कारण उनका नामांकन भी स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दिया गया।
इधर शुक्रवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुभाष चन्द्र मुंडा और उनकी पूरी टीम जिला के पुलिसकर्मियों से संपर्क कर सहयोग मांगा। इस दौरान वे विभिन्न थाना, कोर्ट, जिला पुलिस कार्यालय समेत अन्य जगह पदस्थापित पुलिस कर्मियों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने सभी को अपने चुनावी एजेंडा से अवगत कराते हुए कहा कि वे हमेशा पुलिस कर्मियों के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुभाष चन्द्र मुंडा, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विदु भूषण मरांडी, सचिव पद के प्रत्याशी राजेन्द्र खाखा, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी बबलू मुर्मू, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी तरुण कुमार महतो, केंद्रीय सदस्य पद के प्रत्याशी तपन कुमार प्रधान, अंकेक्षक पद के प्रत्याशी सिंगराई सोरेन व विवेक ठाकुर समेत अन्य उपस्थित रहे।
बता दें कि सरायकेला मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गुरुवार को सरायकेला स्थित एसोसिएशन कार्यालय में सात पदों के लिए नामांकन किया गया था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन सचिव पद के लिए चार, संयुक्त सचिव पद के लिए तीन, केंद्रीय सदस्य के लिए तीन, अंकेक्षक के लिए चार व 60 डेलिगेट प्रतिनिधि के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पर्यवेक्षक के रुप में गुलाब चंद्र महतो व लालेश्वर राय के साथ चुनाव पदाधिकारी छोटेलाल महतो स्क्रूटनी से लेकर नामांकन कराने में सक्रिय रहे।