क्या होगा और क्या नहीं ?, इसे लेकर अटकले तेज, सीएम आवास पर सुटकेट लेकर पहुंचे विधायक !
रांची(शिवपूजन सिंह)-झारखंड की सियासत में भूचाल तो आना ही है,ये तो तय माना जा रहा है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की विधायकी की घोषणा महज एक औपचारकिता ही रह गई है । सियासी दांव-पेंच में किसकी शह-मात होगी , इसे लेकर संशय कायम है।
वैसे सुबह-सुबह ही मुख्यमंत्री आवास पर रारजनीतिक हलचल तेज दिखी, यूपीए दल से सभी विधायकों को बुलाया गया था । हालांकि, संशय तब और गहरा गया , जब सीएम आवास में जो भी गाड़ियां जा रही थीं। उऩ सभी गाड़ियों में सूटकेस देखा गया । ऐसी बाते सामने आ रही है कि सभी बस से छत्तीसगढ़ या बंगाल जा सकते हैं । छत्तीसगढ़ इसलिए की वहां कांग्रेस की सरकार है, वही बंगाल में टीएमसी यानी मुख्यमंत्री ममता दीदी शासन कर रहीं हैं । इससे पहले गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि यूपीए के विधायक छत्तीसगढ़ जा सकते हैं.
हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी , क्योंकि सुटकेस लेकर विधायक क्यों आये हैं ?, अभी तक इसे लकर साफ नहीं हुआ है । इस बारे में किसी भी विधायक और मंत्री ने अभी चुप्पी ही साध रखी है। आगे क्या होगा ?, इस पर राज्य ही नहीं, देश की जनता जानना चाहती है । इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का क्या होगा, इसे लेकर राजभवन पर निगाहें टिकी हुई है। खैर ये तो तय है कि झारखंड का सियासत का तापमन अभी गर्म ही रहेगा, जिसके ठंडे होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।