Spread the love

महाराजा प्रमाणिक के खुलासे के बाद कई सफेदपोश खादी

खाकी हुए चौकना ,कई को झारखंड छोड़कर दूसरे राज्यों में

जाने की चर्चा……..

(महाराजा प्रमाणिक के खुलासे के बाद ईडी के रडार पर कई सफेदपोश सहित कुछ

खाकी भी निशाने पर आ गए हैं)

झारखंड राज्य में लगातार झारखंड पुलिस ने नक्सली अभियान के दौरान नक्सलीयों के बड़े नामचीन नक्सलियों को धरदमौचा । पुलिसिया कार्रवाही के दौरान एक करोड़ के इनामी कई राज्यों के मोस्ट वांटेड प्रशांत बोस के सरायकेला के गिद्दीवेड़ा मुख्यमार्ग से गिरफ्तार किया । वही दूसरे नंबर पर गिरफ्तार हुए दस लाख का इनामी महाराजा प्रमाणिक के खुलासे करने के बाद राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में भूचाल सा आ गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चर्चाएं चल रही है कि महाराजा प्रमाणिक के खुलासे के बाद ईडी के हाथ सफेदपोश सहित कुछ खाकी और कारोबारी के लिस्ट है । वही प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी के द्वारा कई लोगों पर कार्रवाही की लिस्ट भी बनाए जाने की चर्चाएं चल रही है । कभी भी ईडी एक साथ कई जगहों पर रेड कर सकती है। एक आईपीएस द्वारा कहा गया था कि अगर बिल्डर इंजीनियर उद्योगपति लेवी देना बंद कर दें, तो आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे और नक्सलियों की रीड की हड्डी टूट जाएगी। अपराधियों की और उन पर अंकुश लगाया जा सकता है ।

परंतु उन्हें लेबी मिलने के कारण ही आज उनको आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं और उनके मनोबल बढ़ रहा है । लेवी देने के आरोप में ही आधुनिक कंपनी के पूर्व एमडी मनोज अग्रवाल को कुछ दिन पहले एडी ने गिरफ्तार किया है। महाराज प्रमाणिक के कार्य क्षेत्र सरायकेला के कुचाई में वर्ष 2014 से 2020 तक सड़क निर्माण एवं विकास कार्य पर ठेकेदार द्वारा नक्सली को लेवी देने की भी बात की खुलासा हुई है ।

लेवी देने वाले को भी अब ईड़ी अपनी रडार पर रखकर लिस्ट तैयार कर रही है,और कभी-भी कार्रवाई कर सकती है। खबर के बाद कई सफेदपोश लोग झारखंड छोड़ने के फिराख में है ।

रिर्पोटर:- ए के मिश्र (डेस्क)

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…