Spread the love

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ ने मंत्री को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय तौर पर स्थानांतरण करने की मांग की…

सरायकेला (संजय मिश्रा) जेएसएलपीएस के अंतर्गत कार्य कर रहे सामुदायिक समन्वयकों के स्थानांतरण को लेकर राज्य कार्यालय द्वारा जारी पत्र को रद्द करते हुए संशोधित कर सामुदायिक समन्वयकों का स्थानांतरण गृह जिला, गृह प्रखंड और नजदीकी प्रखंड में करने की मांग की गई है। इस संबंध में झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ ने राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरायकेला-खरसावां जिले में कुल 55 सामुदायिक समन्वयक एल-7 और एल-8 कर्मी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कर्मियों के नियुक्ति पत्र में साफ-साफ लिखा है कि उनकी सेवा गृह जिला में ही ली जाएगी। जिसका उल्लंघन राज्य कार्यालय से स्थानांतरण पत्र में स्पष्ट दिखाई पड़ता है। जिसे लेकर आसन का है कि बचे हुए कर्मियों को भी मनमाने तरीके से नियम के विरुद्ध जाकर स्थानांतरण करने का पत्र निर्गत हो सकता है। उन्होंने बताया है कि न्यूनतम वेतन में कार्य करते हुए संस्था एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन दूसरे जिला या दूर के प्रखंड में रहकर करना कठिन है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि राज्य कार्यालय द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण पत्र को रद्द करते हुए उसे संशोधित कर सभी सामुदायिक समन्वयक को गृह जिला, गृह प्रखंड और नजदीकी प्रखंड में पदस्थापना देने की कृपा की जाए। और सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में पुनः ऐसी पुर्नावृत्ति ना हो।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed